भिवाड़ी में बिजली कटौती से उद्योगों में उत्पादन प्रभावित, बीएमए में हुई बैठक में उद्यमियों ने जताया विरोध
Bhiwadi. भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) सभागार में बिजली कटौती को लेकर हुई बैठक में उद्यमियों ने विरोध जताया है। बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान व मानद सचिव जसबीर सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में डिस्कॉम के एईएन कालूराम शर्मा व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भिवाड़ी के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा को बिजली कटौती से उद्योगों को हो रहे नुकसान से अवगत कराया गया। बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रोजाना शाम को पांच बजे से रात आठ बजे तक बिजली कटौती हो रही है, जिससे उद्योगों को काफी नुकसान हो रहा है। चौहान ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी पहले से एनसीआर में होने की वजह से पर्यावरण को लेकर लगाई गई पाबन्दियों की मार झेल रहा है और प्रतिदिन हो रही बिजली की कटौती से उद्योगों के संचालन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए विद्युत कटौती वापस लेकर उद्योगों को राहत दी जाए। बैठक में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

