
अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होता हैं अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम इंसान हासिल कर सकता है। हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर के एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा की,जो
NDA Exam पास कर भारतीय वायु सेना में देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट बनने जा रही है। सानिया उत्तर प्रदेश की पहली महिला है जो फाइटर पायलट में जगह बनाया है और 27 दिसंबर को ज्वाइन करेंगी।

एनडीए की परीक्षा में 149 वीं रैंक हासिल कर फ़्लाइंग विंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सब कुछ ठीक रहा तो सानिया देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन सकती हैं। सानिया मिर्जा को एनडीए की महिलाओं की 19 सीट में से दूसरा स्थान मिला है। सानिया देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली है। प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही इंटर कॉलेज पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद सानिया शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से बारहवीं के पढ़ाई पूरी कीं। जिले की यूपी बोर्ड में जिला टॉपर भी रहीं। 10 अप्रैल 2022 को एनडीए की परीक्षा दी। नवम्बर में जारी लिस्ट में उनका भी नाम था। वे फ़्लाइंग विंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। वे एनडीए 27 दिसंबर को ज्वाइन करेंगी। सानिया मिर्जा की प्रेरणा स्रोत प्रथम महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी हैं।

UP Board से की पढ़ाई
सानिया मिर्जा ने बताया कि मैंने हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट बनना है. सानिया कहती हैं कि UP Board से पढ़ाई करने के बावजूद भी आज मैं यह मुकाम हासिल किया है। कहा जाता है कि सीबीएसई या आईएससी बोर्ड वाले ही बच्चे एनडीए में सफलता पाते हैं मगर हमने वह हासिल करके दिखा दिया की यूपी बोर्ड वाले भी बच्चे एनडीए पास कर सकते हैं। मुझे दो फाइटर पायलट में जगह बनाना था आज मैं बना लिया हूं।

सानिया की प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई गांव में पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में हुई है इसके बाद सानिया मिर्जा शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में 12वीं की परीक्षा पास की है 12वीं यूपी बोर्ड जिला टॉपर भी सानिया मिर्जा रही है. इसके बाद सानिया मिर्जा सेंचुरियन डिफेंस अकैडमी से तैयारी कर आज सफलता हासिल की है. सानिया मिर्जा ने बताया कि एक दिन पहले जॉइनिंग लेटर आया है 27 दिसंबर को पुणे जाकर ज्वॉइन करना है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
