
धारुहेड़ा में चालक को चकमा देकर डंपर ले गए बदमाश, लघुशंका के लिए रुका था डंपर चालक जाहुल
Dhaeuheda. धारूहेड़ा से भिवाड़ी जाने वाले 75 फीट रोड पर रुके चालक को चकमा देकर तीन बदमाश डंपर लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने डंपर में लगा जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) बंद कर दिया, जिससे डंपर की लोकेशन नहीं मिल पा रही है। वाहन मालिक की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर सेक्टर छह थाना पुलिस डंपर व लुटेरों की तलाश कर रही है।
लघुशंका के लिए रुका था चालक
पलवल के आर्य नगर निवासी फूल सिंह ने धारुहेड़ा के सेक्टर छह थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मिट्टी डालने के लिए डंपर लगाया हुआ था। गत मंगलवार की रात करीब नौ बजे उन्होंने जीपीएस से लोकेशन की जांच की तो हीरो चौक के निकट दिखाई। वह हीरो चौक पर पहुंचे तो वहां डंपर नहीं था। उन्होंने डंपर चालक भिवाड़ी के चौपानकी थाना क्षेत्र के फलसा निवासी चालक जाहुल को फोन किया लेकिन उसका मोबाइल स्विच आफ था। उन्होंने तलाश शुरू की तो हाईवे पर चालक जाहुल मिल गया। जाहुल ने बताया कि वह डंपर लेकर 75 फीट रोड पर जा रहा था, तभी रास्ते में डंपर को चालू छोड़कर लघुशंका के लिए रुक गया। तभी पीछे से आए तीन बदमाश डंपर लेकर भाग गए। बदमाशों ने डंपर में लगा जीपीएस भी बंद कर दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर धारुहेड़ा के सेक्टर-छह थाना पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।