पीएनजीआई का एचआर एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आयोजित, भिवाड़ी की डलास बायोटेक लिमिटेड सहित कई फैक्ट्रियों को मिला पुरस्कार
गुरुग्राम। पीएनजीआई की ओर से एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट (ग्रेटर नोएडा) में 5वां एचआर एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में व्यक्तिगत और संगठन श्रेणियों (छोटे, मध्यम और बड़े) के विभिन्न प्रमुख संगठनों के 90 से अधिक एचआर प्रमुखों और उनके एचआर टीम के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष चौधरी राम नारायण सिंह व महासचिव केआर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इन फैक्ट्रियों को मिला पुरस्कार
कार्यक्रम में व्यक्तिगत श्रेणी के तहत वीरेंद्र वैशला, रवि शर्मा, उपासना रात्रा, काजोल वर्मा, सुगता रॉय, प्रीतम सिंह, रोमी कुमार व संगठन श्रेणी में स्टोनएज प्राइवेट लिमिटेड, मुंजाल शोवा लिमिटेड, गुड़गांव, मुंजाल शोवा लिमिटेड-मानेसर, मुंजाल शोवा लिमिटेड – हरिद्वार, हॉलिस्टर मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड-नोएडा, हिताची एस्टेमो गुरुग्राम, पावर ट्रेन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड- नीमराना, हिताची एस्टेमो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड – फरीदाबाद, हिताची एस्टेमो राजस्थान ब्रेक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, नीमराना, हिताची एस्टम लिमिटेड-नोएडा, ल्यूमैक्स कॉर्नाग्लिया ऑटो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड-पुणे, एनजीके स्पार्क प्लग्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, रूप पॉलीमर्स लिमिटेड, मानेसर, सन ब्राइट मैनपावर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, प्रोफिशिएंसी लर्निंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, फेडरल मोगुल गोएट्ज़ इंडिया लिमिटेड, क्यूएच टालब्रोस प्राइवेट लिमिटेड, कपारो मारुति लिमिटेड, गुड़गांव, सुब्रोस लिमिटेड – मानेसर, क्लासिक लैमटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, डलास बायोटेक लिमिटेड, सुमैक्स एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरुषों के लिए उमेश ढल व महिलाओं के लिए गायत्री फ्लोरेंस को सम्मामित किया गया। मानव संसाधन प्रणालियों, नवाचारों और उनके द्वारा हासिल की गई उत्कृष्टता पर नई पहल के आधार पर पुरस्कार वितरित किए गए। ज्यूरी में सलिल शर्मा, विनोद के. बापना, प्रदीप हाटगांवकर, प्रशांत भारद्वाज, खालिद खान, आशीष शेखर, पीयूष सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रमोद कुमार, विवेक त्यागी, गौरव गुप्ता शामिल थे।
