भिवाड़ी महिला थाने का दो हजार रुपए ईनामी आरोपी अजमत गिरफ्तार
भिवाड़ी। भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम ( DST) ने महिला पुलिस थाने के दो हजार रुपए के इनामी वांछित को दस्तयाब किया है। डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि महिला थाने में दर्ज मामले में नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के सुनारी हाल कहरानी भिवाड़ी निवासी अजमत (32) पुत्र अमीर मेव फरार चल रहा है, जिस पर दो हजार का ईनाम रखा गया है। डीएसटी के हेड कांस्टेबल मंदीप सिंह को सूचना मिली कि महिला थाने का दो हजार रुपए इनामी आरोपी भिवाड़ी आया हुआ है। सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दस्तयाब कर महिला थाने के सुपुर्द कर दिया। महिला थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
