मार्डन पब्लिक स्कूल भिवाड़ी में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को बताए साईबर फ्रॉड से बचाव के तरीके
भिवाड़ी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल ( Modern Public School) में मंगलवार को साक्षरता एवं डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। माडर्न स्कूल के प्रिंसिपल पी के साजू ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को अपने भविष्य के वित्तीय नियोजन से अवगत कराना है। इसके साथ ही शिक्षकों को समझाया गया कि किस तरफ साईबर फ्रॉड से बचा जा सकता है। इस मौके पर सत्य प्रकाश गुप्ता ने शिक्षकों को वित्तीय साक्षर बनाया तथा डिजिटल उपकरणों से बचाव और उपयोग के तरीके बताए।
