अलवर में बीजेपी व केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी : नफरती विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं लड़ाई
Alwar. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा ने सुरेर गांव से सोमवार को अलवर जिले की सीमा में प्रवेश किया। अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेडा में आयोजित सभा में 25 मिनट के संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। उन्हें कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस यात्रा में आमजन का उत्साह व प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई नफरती विचारधारा वालें लोगों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आपका बाजार नफरत का और मेरी दुकान मोहब्बत की। यह राहुल गांधी नहीं देश को आजादी दिलाने वाला पूरा संगठन बोल रहा है। क्योंकि हमारा धर्म हमारा देश मोहब्बत का देश है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए प्रदेश की फ्लैगशिप योजनाओं को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान पहला प्रदेश है जहां समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जनकलयाणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की बताई वजह
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि गरीब व मजदूर का बच्चा अंग्रेजी स्कूलों में नहीं पढ़े। जबकि भाजपा नेताओं के बच्चें सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने गरीब तबके विद्यार्थियों को अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों की स्थापना की है ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी शिक्षा पाकर विदेशों मे अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आप विश्व में अपनी योग्यता की इबारत लिखना चाहते हो तो सभी भाषाओं का ज्ञान हमारे देश के भविष्य का नया इतिहास लिखेगा। उन्होंने आदिवासियों के लिए ट्राइबल बिल लागू करने की राज्य सरकार को विचार करने की सलाह दी। राहुल गांधी ने गहलोत से कहा कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों को जो हक दिया गया है, उसे राजस्थान सरकार जल्दी से लागू करके दिखाए।
गहलोत सरकार की योजनाओं को सराहा
राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे बेहतर योजनाऐं गरीबों के लिए राजस्थान में है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण लोगों का निःशुल्क ईलाज हो रहा है। यह स्कीम पूरे देश को एक नया रास्ता दिखा सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे राजस्थान में यात्रा के दौरान लोगों ने बताया कि सरकार की इस योजना से लाखों लोगों का ईलाज निःशुल्क हुआ है। उन्होंने कहा कि उडान योजना के माध्यम से महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन देने का श्रेष्ठ कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा से ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है तथा राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने का नयाब तोहफा दिया है।
