खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एमएस पॉलिमर्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सात दमकलों ने डेढ़ घण्टे में आग पर पाया काबू
भिवाड़ी। खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र एमएस पॉलिमर्स नामक फैक्ट्री में सोमवार को दोपहर बाद भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री में रखा कच्चा व पक्का माल तथा मशीन जलकर खाक हो गई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और आग लगने की सूचना देकर बचाव कार्य शुरू करवाया। दायमा ने एमएस पॉलिमर्स के पास स्थित केमिकल फैक्ट्री सहित दो फैक्ट्रियों का सामान खाली करवाया, जिससे दमकल को आग बुझाने में आसानी हुई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
रीको दमकल केंद्र भिवाड़ी के प्रभारी राजू ने बताया कि सोमवार को तकरीबन तीन बजकर 21 मिनट पर पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली कि खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट संख्या जी 1 – 369 में स्थित एमएस पॉलिमर्स नामक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी व खुशखेड़ा की तीन-तीन व होंडा की एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। राजू ने बताया कि सोमवार को फैक्ट्री बंद थी तथा आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थी। फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनाया जाता है। तकरीबन डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

