परिवहन विभाग ने ट्रेड लाईसेंस के बिना वाहन बेच रहे जेएस फोरव्हील के शोरूम को किया सीज
Bhiwadi. परिवहन विभाग (Transport Department) भिवाड़ी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर बाईपास पर स्थित जेएस फोरव्हील ( J S Fourwheel) शोरूम को सीज कर दिया है। जे एस फोरव्हील के संचालक ने भिवाड़ी में खोले गए शोरूम के लिए ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया था और नियमों को दरकिनार कर वाहन बेचे जा रहे थे। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ( MVI Deepak Sharma) ने बताया कि अलवर बाईपास स्थित जेएस फोरव्हील शोरूम में बिना ट्रेड लाईसेंस के वाहनों की बिक्री की सूचना मिलने पर परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शोरूम खोले जाने के लिए आवश्यक कागज मांगे लेकिन संचालक ट्रेड लाइसेंस नहीं दे पाए। इसके बाद जेएस फोरव्हील शोरूम को अग्रिम टीम सीज कर दिया गया है। जेएस फोरव्हील पर जुर्माने का आकलन अभी तक नहीं हुआ है। परिवहन विभाग की टीम में परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा व नरेश स्वामी शामिल थे।
