रोटरी क्लब ने ड्राईवर्स व कंडक्टर को HIV-AIDS के खतरों के प्रति किया जागरुक
भिवाड़ी। रोटरी क्लब भिवाड़ी की ओर से रविवार को HIV-AIDS के प्रति जागरुकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोटरी क्लब भिवाडी के अध्यक्ष सरजीत यादव ने बताया कि रविवार को भगतसिंह कॉलोनी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में भिवाडी क्षेत्र के ड्राइवर्स व कंडक्टर को एड्स महामारी के विषय में काफ़ी रोचक जानकारियां दी गई। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले ड्राइवरों को रोटरी क्लब भिवाडी द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस मौक़े पर आर के ट्रेवल्स के डायरेक्टर राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्यों ने हिस्सा लिया। डॉक्टर रूप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि डॉक्टर राजेश चौधरी व डॉक्टर सोनु यादव ने इस बीमारी के विषय में विस्तृत जानकारी वाहन चालकों को दी। उप जिला अस्पताल भिवाड़ी के HIV इंचार्ज एश्ले ने राज्य सरकार की ओर से इस बीमारी के रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में रोटेरियन डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ,आर के भारद्वाज ,संजय गुलाटी, व हरीश सिंगल तथा परिवहन सुरक्षा समिति भिवाडी के अध्यक्ष सतवीर दायमा व लाखन सिंह राठौर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।