
यूपी के बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसा, नीलगाय से टकराकर पलटी कार, तीन लोगों की मौत व चार घायल
यूपी के बस्ती जनपद में गत शुक्रवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। रात करीब एक बजे कप्तानगंज थाना के दुधौरा गांव के समीप एनएच-28 पर एक कार नीलगाय से टकराकर पलट गई। इस हादसे में लखनऊ, गाजीपुर व कुशीनगर के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गत शुक्रवार की रात करीब 2 बजे गोरखपुर के एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 7 लोग एक एक्सयूवी कार में सवार होकर लखनऊ मीटिंग में जा रहे थे। अभी वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि तभी कार के सामने एक नीलगाय आ गई। नीलगाय से टकराने के बाद एक्सयूवी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरे लेन में जाकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे स्थित ढाबे के दीवार से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक लखनऊ की संगम विहार कालोनी निवासी धीरज सिंह (37), कुशीनगर के जमुनी वर्मा निवासी सोनू चौधरी (27) व गाजीपुर जिले के देहुंदल निवासी दिलीप कुशवाहा (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खजनी निवासी रामनरायन विश्वकर्मा, रामकिशोर, महाराजगंज के छांटीराम श्याम देउरवा निवासी नीरज पटेल व गाजीपुर ज़िले के ब्रेसर थाना क्षेत्र के देहुंदल निवासी पवन पटेल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
यहां बता दें कि यूपी में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले जिलों में बस्ती सातवें स्थान पर है। हर साल यहां पर सकड़ों लोग सड़क हादसे में काल के गाल में समा जाते हैं। सैकड़ों लोग एक्सीडेंट की वजह से अपने शरीर का अंग गंवा देते हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर तो अभियान चलाया जाता है, लेकिन उस का असर देखने को नहीं मिल रहा। साल दर साल मरने वालों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। छुट्टा पशुओं की वजह से भी हाईवे पर बड़े पैमाने पर सड़क हादसा हो रहा है, लेकिन जिला प्रशासन छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौ आश्रय केंद्र पहुंचाने में विफल है।