भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराया
चटगांव।भारत ने रविवार को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश की टीम 513 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए 324 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश की टीम ने मैच के 5वें और अंतिम दिन 6 विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके अंतिम 4 खिलाड़ी रविवार को 62 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शाकिब अल हसन ने 84 रन बनाकर हार का अंतर कुछ कम किया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 77 रन देकर 4, कुलदीप यादव ने 73 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया। दोनों टीम के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा।