प्रधानमंत्री आवासीय योजना में पक्के मकान दिलाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार
Bhiwadi. चौपानकी थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना में पक्के मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौपानकी पुलिस ने बताया कि गत 8 मार्च को पथरेड़ी निवासी पीड़िता फरीदा (40) पत्नी सुमरदीन मेव ने जरिये इस्तगासा मामला दर्ज कराया कि माह अगस्त 2021 को उसके गांव के रहने वाले हाजी इसराईल पुत्र पल्टू व उसका बेटा शकील अपने साथ शहजाद पुत्र रूकमुदीन मेव निवासी धोज थाना सेक्टर 55, फरीदाबाद को लेकर आये। शहजाद ने खुद को भारत सरकार का एजेन्ट बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की योजना है कि हर एक परिवार के लिए एक घर मिलेगा। अगर तुम्हें घर चाहिए तो शुरू में 25 हजार रुपए जमा कराने होंगे। इसके बाद तुम्हें घर बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से 1 लाख 20 हजार रुपए मिलेंगे। हाजी इसराईल व उसके बेटे शकील ने कहा कि हम जानते है और हमने कई लोगो को इनसे पैसे दिलवाये है और तुम्हारे साथ कोई विश्वासघात नही होगा। इस प्रकार पथरेडी के करीब 14-15 लोगों से मकान दिलवाने के नाम पर 25-25 हजार रूपये नगद लेने के बाद आरोपी शहजाद ने उनको 60-60 हजार रूपये के चैक जिन पर फर्जी सीएसके व एसके कम्युनिकेशन की मुहर लगाकर दिया। पुलिस ने मामला कर आरोपी की तलाश शुरू किया लेकिन उसे पकड़ने में नाकाम रही। गत शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शहजाद (29) पुत्र रूकमूदीन मेव निवासी धौज जिला फरीदाबाद हरियाणा हाल ग्राम छापर थाना टपूकडा को नूंह घाटी पुलिस चौकी के पास से दस्तयाब कर पूछताछ किया तो उसने बताया कि उसने शुरुआत में लोगों का विश्वास जमाने के लिए छोटी बच्चियों के करीब 35-40 सुकन्या योजना के तहत आवेदन पत्र भरे, जिनकी एवज में आवदेकों से 500-500 रूपये आवेदन शुल्क लेकर उनको नगद 550-550 रुपए वापस कर दिये। इसके बाद उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को पक्के मकान निर्माण के लिए 3500-3500 रूपये लेकर उनको 60-60 हजार रुपए के चैक दे दिये। इस प्रकार लोगों को झांसे में लेकर करीब 80-85 हजार रूपये की राशि हडप कर ली। आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।