पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई : वन भूमि पर अवैध खनन कर रहा आरोपी फरार, ट्रैक्टर मय कंप्रेशर जब्त
भिवाड़ी। चौपानकी थाना क्षेत्र में अवैध खननकर्ता अरावली की पहाड़ियों को छलनी कर रहे हैं। शनिवार को वन विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खननकर्ताओं को पकड़ने की नाकाम कोशिश की लेकिन अवैध खनन कर्ता ट्रैक्टर मय कंप्रेशर छोड़कर भाग गए।
सहायक वनपाल राकेश कुमार यादव ने बताया कि गत शुक्रवार को वन रक्षक जितेंद्र से सूचना मिली कि वन क्षेत्र गवाल्दा में रिवाडा की ढाणी के पास पहाड में एक ट्रैक्टर मय कम्प्रेशर से अवैध खनन के लिए हाल काट रहा है। सूचना मिलने के बाद वह और वनरक्षक चौपानकी पुलिस को सूचित कर अशोक कुमार वनरक्षक को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान चौपानकी थाने से पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान वन क्षेत्र ग्वाल्दा के पहाड़ में रिवाडा की ढाणी के पास पहाड में एक ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर से अवैध खनन कर्ताओ द्वारा हॉल काटा जा रहा है। संयुक्त टीम को देखकर ल चालक ने ट्रेक्टर कम्प्रेशर को भगाना सुरू किया लेकिन टीम के पीछा करने पर चालक ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर को पास ही पशुओ के बाडे में छोड़कर फरार हो गया। टीम ने चालक को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम पुनः ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर के पास पहुंची व तालाशी ली लेकिन वाहन (ट्रेक्टर) एवंकम्प्रेशर में किसी प्रकार के खनन सम्बन्धित किसी प्रकार के कागजात ( खनन, रायल्टी, रसीद) नहीं मिले। इसके बाद ट्रेक्टर मय कम्प्रेशर को अवैध खनन में प्रयुक्त पाये जाने पर मौके पर ही जब्त कर पुलिस थाने लाया गया। चौपानकी पुलिस ने सहायक वनपाल राकेश कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।