KKIA कार्यालय में उद्यमियों ने रीको अधिकारियों को बताई समस्या, जल्द निराकरण का मिला आश्वासन
भिवाड़ी। खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (KKIA) के कार्यालय में उद्यमियों व रीको अधिकारियों की बैठक गुरुवार को एसोसिएशन के कार्यालय में हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि उद्यमियों ने साफ़ सफ़ाई, सभी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने, नालों की मरम्मत तथा खुशखेड़ा-नंदरामपुर बॉस रोड के काम को जल्दी शुरू करवाने की मांग की गई। इसके अलावा सामूहिक प्रयासों से ख़ुशखेड़ा को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया। रीको अधिकारियों ने KKIA की मांगों को मानते हुए कहा कि ख़ुशखेड़ा में विकास कार्य तेजी से चल रहा है। आने वाले समय में ख़ुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी का सबसे अच्छा इंडस्ट्रीयल एरिया होगा।
खाली प्लॉट के मालिकों को जारी हो नोटिस
बैठक के दौरान उद्यमियों ने कहा कि खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में कोई निवेशकों ने औद्योगिक भूखण्ड खरीद लिया है लेकिन अभी तक उद्योग नहीं लगाया गया है। इन खाली प्लॉट में लोग कूड़ा डालते हैं तथा इनकी वजह से चोरी की वारदात होती है। इसलिए रीको की ओर से निर्माण नहीं करने वाले प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी किया जाए अन्यथा पुनः आवंटन की कारवाही की जाए ।