देश में युवाओं के हितों व बढ़ती हुई बेरोजगारी पर होनी चाहिये चर्चा
भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के साथ चलें युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश रावत
गाँधी को युवाओं व छात्रों की समस्याओं से करवाया अवगत
कोटपूतली। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में आमजन का भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा में युवा कांग्रेस की ओर से युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राकेश रावत भी राजस्थान में प्रवेश करने के बाद से ही निरन्तर व्यवस्थाओं में अपना सहयोग दे रहे है। रावत ने गाँधी के साथ सवाई माधोपुर जिले में यात्रा में भाग लेते हुए युवाओं व छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने गाँधी को बताया कि राजस्थान में बड़ी संख्या में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा अग्निपथ जैसी योजना से आह्त हुए है। उन्होंने गाँधी को युवा कांग्रेस के संगठन के साथ-साथ यात्रा में युकां एवं एनएसयुआई कार्यकर्ताओं द्वारा निभाये जा रहे दायित्व से भी अवगत करवाया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा देश में व्याप्त नफरत के विरूद्ध शांति, एकता व भाईचारे का संदेश देने के लिए निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा से राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों के बीच बेहद उत्साह व जोश का माहौल देखा जा रहा है। विशेष तौर पर युवा व छात्र वर्ग के लोग इस यात्रा से जुड़ रहे है। रावत ने प्रैस को बताया कि देश में केन्द्र सरकार को बढ़ती हुई महँगाई व बेरोजगारी पर चर्चा करनी चाहिये। भारत साम्प्रदायिक धु्रवीकरण को छोडकऱ एवं विभिन्न जाति, वर्ग व धर्मो के बीच व्याप्त नफरत के माहौल के विरूद्ध एकता, शांति व भाईचारे के साथ ही विकास की ओर आगे बढ़ सकता है।