रोटरी क्लब व अग्रवाल महासभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, शिविर में 93 लोगों ने किया रक्तदान
भिवाड़ी। रोटरी क्लब आफ़ भिवाड़ी व अग्रवाल महासभा के सहयोग से गुरुवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भिवाड़ी के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आज की भागदौड़ की जिंदगी में समाजिक सरोकार एवं जागरुकता का परिचय दर्शाती है l हमारी भारतीय संस्कृति में खून में है कि समाजसेवा करने के लिये हम हरदम तैयार रहते है l रोटरी अध्यक्ष सरजीत यादव व अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने बताया कि शिविर में 93 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार दिया गया l कार्यक्रम का संयोजन आर सी जैन ने किया, जिसमें दोनों संस्थाओ से सभी पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रवीण लांबा, रामप्रकाश गर्ग, सचिव रोटरी हरीश पालीवाल,नरेंद्र गोयल,सुनील तायल,डॉ नीरज अग्रवाल,अजय अग्रवाल,विनय अग्रवाल, एल.एन. शर्मा, आर के भारद्वाज, अमित मोदी, के एल जालान, राजकुमार यादव, श्वेता जैन, वीना यादव संध्या अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, धारणा गोयल,सोनिया गर्ग,कामिनी सिंघल,सुनीता गुप्ता आदि ने भाग लिया।

