सीबीएसई क्लस्टर मीट में एमपीएस के विद्यार्थियों ने जीते 27 पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे आठ विद्यार्थी
Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) के खिलाड़ियों ने बहरोड़ में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 10 कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम फिर से रोशन किया है।
एमपीएस के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंडर 14 बॉयज व अंडर 19 बॉयज ने अलग-अलग चैंपियनशिप ट्रॉफी विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राप्त की है। विद्यालय के 8 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता दिसंबर के अंत में आयोजित की जाएगी।
प्रधानाचार्य ने पूरी टीम के साथ साथ खेल अध्यापक जितेंद्र त्यागी की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की लगन और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
