
19 परिवहन निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के हुए तबादले, उपनिरीक्षक वेद प्रकाश को भिवाड़ी लगाया
Bhiwadi. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग में बुधवार को 19 निरीक्षक व उपनिरीक्षक के तबादले हुए हैं। परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर परिवहन निरीक्षक बंशीराम मीणा को आरटीओ दौसा से डीटीओ कार्यालय धौलपुर, मिथिलेश कुमार गुर्जर को डीटीओ कार्यालय सवाई माधोपुर से टोंक, हेतराम सीला व मनीष कुमार चुघ को डीटीओ कार्यालय श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, अखिलेश सिंह को आरटीओ कार्यालय जोधपुर से डीटीओ कार्यालय सिरोही, सुभाष खींचड़ को डीटीओ सुजानगढ़ से आरटीओ सीकर, रजनीश विद्यार्थी को आरटीओ चितौड़गढ़ से डीटीओ सवाई माधोपुर व तेजपाल उजीपुरिया को आरटीओ चित्तौड़गढ़ से आरटीओ उदयपुर लगाया गया है जबकि इनेश खत्री को डीटीओ डूंगरपुर से आरटीओ उदयपुर व राजेश कुमार पाठक को डीटीओ डूंगरपुर से सलूम्बर स्थानांतरित किया गया है। वहीं परिवहन उपनिरीक्षक वेद प्रकाश को डीटीओ कार्यालय डीडवाना से भिवाड़ी, रविंद्र कुमार झुरिया को आरटीओ सीकर से उप परिवहन कार्यालय फतेहपुर व ममता मीणा का फतेहपुर से सीकर तबादला किया गया है। इसी तरह महेश कुमार यादव को आरटीओ जयपुर से उप परिवहन कार्यालय बहरोड़, विक्रम सालवी को आरटीओ उदयपुर से चितौड़गढ़, गुलाब सिंह को डीटीओ कार्यालय से पोकरण, अनिल कुमार मीणा को आरटीओ कार्यालय भरतपुर से दौसा व मनीष कुमार को डीटीओ कार्यालय पोकरण से केकड़ी स्थान्तरित किया गया है जबकि परिवहन उपनिरीक्षक किशनलाल तेली का तबादला डीटीओ कार्यालय प्रतापगढ़ से डूंगरपुर किया गया है। परिवहन आयुक्त केएल स्वामी ने सभी परिवहन निरीक्षक व उपनिरीक्षकों से अविलंब नव पदस्थापित स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिये हैं।