
दिल्ली जयपुर हाईवे पर होटल के पीछे सूटकेस में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप
Rewari. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर एक होटल के पीछे सूटकेस बैग में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक सप्ताह के दौरान तीन शव मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को एक बार फिर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बाबा भारती होटल के निकट खेत में पड़े एक बैग में मिली करीब 32 से 33 वर्ष आयु की महिला का शव आठ से दस दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक होटल के पीछे स्थित खेत में सूटकेस बैग में रखे इस शव को कुत्ते नोच रहे थे। इसमें से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कसौला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह करीब दस बजे कसौला थाना पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसौला चौक के निकट एक होटल के पीछे खेत में बैग पड़ा है, जिसमें से बदबू आ रही है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो बैग में पड़ी महिला की लाश को कुत्ते नोच रहे थे।
सड़ी-गली अवस्था में मिला शव
कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में है। शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के जिलों में महिला के शव की फोटो भी भेजी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रथम दृष्टि में हत्या कहीं और कर शव बैग में डालकर यहां फेंका गया प्रतीत हो रहा है। कसौला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सूचना के बाद सीआईए व एक्सपर्ट की टीमें भी मौके पर पहुंची। शव को बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शवगृह में रखवाया है।
पांच दिन पहले सुलखा में मिले शव की भी नहीं हुई शिनाख्त
नौ दिसंबर को भी रेवाड़ी जिले के गांव सुलखा में एक युवती की लाश मिली थी। उसके चेहरे को बुरी तरह पत्थरों से कुचला हुआ था। युवती की भी हत्या कर खेत में शव लाकर फेंका गया था। इस युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। रामपुरा थाना पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।
टांकड़ी की पहाड़ी में मिला था नर कंकाल
यहां बता दें कि गत 11 दिसंबर को भी जिले के गांव टांकड़ी की पहाड़ी की खाई में एक नर कंकाल मिला था। इसकी भी शिनाख्त नहीं हुई है। शनिवार शाम को एक गीदड़ द्वारा कंकाल के एक हाथ को ले जाते हुए देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस के अनुसार, पहली नजर में लाश 20 से 22 वर्षीय युवक का लग रहा था।