
भिवाड़ी में 8 जनवरी से होगा सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट, भारत की 20 व गल्फ की छह टीमें खिताब जीतने के लिए करेंगी मशक्कत
भिवाड़ी। औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में अगले साल आठ जनवरी से स्कूली फुटबॉल महाकुंभ में देशी-विदेशी खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। इससे भिवाड़ी का नाम भारत के अलावा खाड़ी देशों के खेल मानचित्र पर अंकित हो जाएगा। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अंडर 19 राजस्थान क्लस्टर की विजेता प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल को नेशनल टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि अगले साल आठ जनवरी से 12 जनवरी तक प्रेसिडेंसी स्कूल में अंडर 19 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत की 20 क्लस्टर विजेता टीमों के अलावा खाड़ी देशों की छह टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि खाड़ी के बहरीन, कुवैत, सुल्तान ऑफ ओमान, कतर, सऊदी गणराज्य व संयुक्त अरब अमीरात की टीमें नेशनल टूर्नामेंट खेलने आएंगी। प्रतियोगिता के सभी मैच मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर लीग कम नाकऑउट आधार पर खेले जाएंगे।
पांचवीं बार फाईनल में पहुंची है प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम
प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने बताया कि भिवाड़ी को सीबीएसई नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी मिलना खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है और सफलतापूर्वक आयोजन किया जाएगा। प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम 2012, 13, 15 व 2019 में भी नेशनल टूर्नामेंट के फाईनल में पहुंची है और 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी। अब पांचवीं बार फाईनल पहुंची मेजबान टीम खिताब जीतने के लिए दमख़म दिखाएंगी।

