भिवाड़ी में दो माह से गायब बालिका के परिजनों ने धरना देकर जताया आक्रोश
भिवाड़ी ( Bhiwadi) की एक कॉलोनी से तकरीबन दो माह पहले गायब हुई एक बालिका के परिजनों ने मंशा चौक पर धरना देकर आक्रोश जताया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीड़ित परिवार दो माह पहले गायब हुई नाबालिग बेटी को अभी तक तलाश कर नहीं लाने पर पुलिस नाराजगी जताते हुए मंशा चौक पर पहुंचे तथा उनके हाथ मे नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेताओं सहित अन्य लोग भी उनके समर्थन में आकर नारेबाजी करने लगे, जिससे कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी एसएचओ करणी सिंह, भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा सड़क से प्रदर्शनकारियों को समझाईश कर हटाया और जल्द से जल्द बालिका को तलाशने के आश्वासन दिया।
यह है मामला
भिवाड़ी गांव की फत्तन कालोनी निवासी सुबोध कुमार पुत्र मानकचंद शाह ने गत 11 अक्टूबर को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी पुत्री श्रुति कुमारी को आठ अक्टूबर को उसी कालोनी में रहने वाला हजारी लाल गुर्जर व उसकी पत्नी सरोज बहला-फुसलाकर ले गए हैं।
पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार के पटना जिले के मोकामा मोकामेह का रहने वाला है। महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी तक नाबालिग को बरामद नहीं कर सकी है। पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय व एडीएम कार्यालय में जाकर फरियाद कर चुका है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ने का आरोप लगाया है।
