प्रेसिडेंसी स्कूल में कविता, ड्रेस एंड डिपिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन
Bhwadii. कस्बे के गौरव पथ पर स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को कक्षा नर्सरी व प्रेप के छात्रों के लिए इंग्लिश कविता व ड्रेस एंड डिपिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने अलग-अलग वेशभूषा व आकर्षक सहायक सामग्री के साथ कविताएं सुनाई। सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या शालिनी मल्होत्रा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। सभी बच्चों ने हर्षोल्लास से इसका आनंद लिया।