बाबा मोहनराम की परिक्रमा में शामिल हुए डेढ़ हजार श्रद्धालु, भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग
भारत विकास परिषद व बाबा मोहन राम जागृति मंडल भिवाड़ी के सयुंक्त तत्वावधान में रविवार को बाबा मोहन राम खोली धाम की 102वीं परिक्रमा का आयोजन किया गया। परिक्रमा का रास्ते में अनेक संस्थाओं की ओर से स्वागत किया गया। परिक्रमा के संयोजक बृज मोहन एंड एसोसिएटस ( चार्टर्ड एकाउंटेंट्स) एवं शिव ट्रेडिंग कंपनी की ओर से मोहन वाटिका में भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें करीब 1500 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा मोहन राम ट्र्स्ट के चेयरमैन अमर भगत ने परिक्रमा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद व बाबा मोहन राम जाग्रति मंडल के प्रकल्प प्रमुख संजीव अग्रवाल ने सभी को बाबा मोहन राम अन्नपूर्णा भंडार में सहयोग की अपील की। संजीव अग्रवाल ने बताया कि परिक्रमा के दौरान भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग करते हुए सभी संस्थाओं से प्रयास करने की अपील की गई। इस अवसर पर सी. ए. बृजमोहन अग्रवाल, सी. ए. गुलाब अग्रवाल, शिव अग्रवाल सचिव बाबा मोहन राम जागृती मंडल, महिन्द्र अग्रवाल, सी.ए. अंकित अग्रवाल, सी.ए. अनुभव अग्रवाल, सी.ए. आर. के. गुप्ता व विजय बंसल सरंक्षक बाबा मोहन राम जागृति मंडल, परिक्रमा प्रमुख सुशील शर्मा, अग्रवाल महा सभा के अध्यक्ष मोहन गुप्ता, पार्षद अमित नाहटा, अर्जुन गुप्ता, तुलसी राम शर्मा, कैलाश जोशी, प्रदीप भारद्वाज, प्रेम तायल, मनोज शर्मा, संजय शर्मा, दलीप भारद्वाज सुनील तायल, रमेश रावल, मुकेश त्यागी, अवधेश यादव, सूरज सिंह, योगेश त्यागी, अर्जुन रावत, राजेश शर्मा, जोगिंदर, महिंद्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह, दया चंद यादव अशोक गुप्ता, डॉ मुकेश, भूपेंद्र डागर, अजीत शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह, रणबीर रॉय, संदीपन मिश्रा, बहादुर कृष्ण, आलोक द्विवेदी, गिरीश गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, स्वाति, मीनू, पूनम सिंह आदि मोजुद थे।