भिवाड़ी में बाबा मोहनराम के दर्शन करने आए श्रद्धालु प्रसाद में गाजर का हलवा खाने से अचेत
कस्बे के कालीखोली स्थित बाबा मोहनराम मंदिर में दर्शन के लिए आए छह श्रद्धालुओं समेत आठ लोग शनिवार रात को प्रसाद के रूप में गाजर का हलवा खाने से अचेत हो गए, जिनका भिवाड़ी उपजिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। परिवार के दो सदस्यों ने हलवा नहीं खाया था और रविवार सुबह उठने के बाद उसने सभी को जगाने की कोशिश की लेकिन अचेत अवस्था में होने से कोई नहीं उठ सका। सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और श्रद्धालुओं को लाकर उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया। गाजर का हलवा खाने से प्रवीण कुमार (30) पुत्र रतन व उसकी पत्नी निशु (28) , सुखचंद की पत्नी सोनी (35) व पुत्र प्राची कुमारी (14) पुत्री सुखचंद व शगुन कुमारी (17) तथा आशीष कुमार (12) के अलावा बबलू (25) व दीपक कुमार (40) अचेत हुए थे। इनमे से बबलू राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला है और यहां मंदिर के पास मजदूरी करता है तथा दीपक कालीखोली पर फूल-माला बेचता है। पीड़िता निशु ने बताया कि बाबा मोहनराम के दर्शन करने के बाद वह लोग एक धर्मशाला में आराम कर रहे थे, तभी ऐ युवक आया और उसने सभी को जगाकर प्रसाद के रूप में गाजर का हलवा खिला दिया।
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के सिठेड़ी गांव निवासी सुखचंद का परिवार कालीखोली स्थित बाबा मोहनराम के दर्शन करने आया था। सुखचंद की पत्नी, पुत्र व पुत्री, भतीजे व उसकी पत्नी सहित दो अन्य लोगों ने प्रसाद में गाजर का हलवा खा लिया, जिससे वह अचेत हो गए। घटना की सुचना मिलने पर भिवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी को भिवाड़ी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया, तथा सभी की हालत खतरे से बाहर है। एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि गाजर के हलवे के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट की घटना नहीं हुई है और उनके सामान सुरक्षित हैं। यहां बता दें कि भिवाड़ी में पूर्व के भी कोल्डड्रिंक व कढ़ी खाने से श्रद्धालुओं के अचेत होने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन दोषियों को पकड़ने में पुलिस विफल रही है।