भिवाड़ी में आकाश बायजूस ने खोला कोचिंग सेंटर, स्टूडेंट्स को मिलेगी डायरेक्ट और हाईब्रिड क्लासेस की सुविधा, कोटा व गुरुग्राम जाने से मिलेगी निजात
भिवाड़ी में स्कूली छात्र कर सकेंगे एनईईटी, जेईई, ओलंपियाड की तैयारी
कनेक्टेड और स्मार्ट कक्षाओं के साथ लाइव ऑनलाइन व्याख्यान और वेबिनार के साथ मिश्रित/हाइब्रिड पाठ्यक्रम की मिलेगी सुविधा
NCR Times, Education Desk.
भिवाड़ी के स्टूडेंट्स अब मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग घर बैठे ले सकेंगे। यहां पर मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा तैयारी करवाने वाले देश के अग्रणी कोचिंग इंस्टिट्यूट आकाश बायजूस ने शुक्रवार को अपना क्लासरूम सेंटर खोला है ,जिसमें एनईईटी, आईआईटी जेईई, ओलंपियाड कोचिंग और फाउंडेशन पाठ्यक्रम की कोचिंग दी जाएगी। वर्तमान में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 300 से अधिक सेंटर हैं, जिससे छात्र नजदीकी कोचिंग संस्थान में जाकर अध्ययन कर सकते हैं। भिवाड़ी के वसुंधरा नगर स्थित आशियाना विलेज सेंटर स्थित कोचिंग सेंटर में 9 क्लासरूम हैं, जिसमें 540 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर सकते हैं।
प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए करें नामांकन
तत्काल प्रवेश सह छात्रवृत्ति परीक्षा (आईएसीएसटी) के लिए नामांकन कर सकते हैं और प्रवेश ले सकते हैं या आकाश बायजू की नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा (एंथे) के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जो संस्थान की प्रमुख वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा है, जिसने प्रवेश लेने के लिए अभी-अभी अपना 13वां संस्करण समाप्त किया है। ANTHE की लोकप्रियता इतनी है कि लगभग 3500 छात्रों ने इस साल भिवाड़ी से ही नए केंद्र के शुभारंभ से पहले ही नामांकन कराया।

छात्र केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देता है आकाश बायजूपाठ्यक्रम की गुणवत्ता
भिवाड़ी में नए केंद्र के शुभारंभ के मौके पर आकाश बायजू के सीईओ अभिषेक माहेश्वरी ने कहा, “आकाश बायजूस में, हम छात्र-केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं। उनका उद्देश्य छात्रों को पाठ्यक्रम प्रदान करना और शिक्षा प्रदान करना, चाहे वे कहीं भी हों। भिवाड़ी केंद्र के लिए अनुभवी व प्रशिक्षित शिक्षकों का चयन हुआ है, जो अपने अनुभव से भिवाड़ी की प्रतिभाओं को सफलता के शिखर पर ले जाएंगे। माहेश्वरी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य न केवल पाठ्यक्रम सामग्री की गुणवत्ता है बल्कि ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के बीच सही संतुलन का प्रतिनिधित्व कराना है। माहेश्वरी ने कहा कि हम अपने छात्रों के सीखने के अनुभव और परिणामों को बढ़ावा देने और उनके उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए वास्तविक और आभासी दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ की पेशकश करना चाहते हैं।
घर बैठे करें एनईईटी, जेईई और ओलंपियाड की तैयारी
आकाश बायजूस के क्षेत्रीय निदेशक सुरेंद्र चौहान ने कहा, “हम भिवाड़ी में आकर खुश हैं, जो एनईईटी, जेईई और ओलंपियाड के सैकड़ों उम्मीदवारों का घर है, हमारे सभी केंद्रों में प्रशिक्षित शिक्षक, संरक्षक और परामर्शदाता हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि पाठ्यक्रम वितरण का मानक हमेशा बना रहे, चाहे केंद्र किसी बड़े शहर से कितनी भी दूर क्यों न हो। चौहान ने कहा कि छात्रों को उनके घर के नजदीक विश्व स्तरीय कोचिंग सेंटर मिलने से अब माता-पिता और परिवार को छोड़कर दूसरे शहरों में जाने से निजात मिलेगी। उनका प्रयास रहेगा कि छात्रों को घर बैठे ही गुणवत्तापूर्ण कोचिंग की सुविधा मिल सके।