बहरोड़ में व्यापारी के खाते से 50 लाख रुपए फ्रॉड करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस जिले की बहरोड़ थाना पुलिस ने व्यापारी के बैंक खाते से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बहरोड़ एसएचओ वीरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि गत एक दिसंबर को जय अम्बे आटोमोबाइल का फर्जी लेटरपैड तैयार कर लिया और उस पर फर्म के मालिक कमल कुमार यादव के फर्जी हस्ताक्षर स्कैन कर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को भेज अलग-अलग अकाउंट में 49 लाख 50 हजार 157 रुपए आरटीजीएस करवा लिया। आरोपियों ने जिस मोबाईल से बैंक मैनेजर को मेसेज किया, उस पर पीड़ित कमल कुमार यादव की डीपी लगी हुई थी, जिससे बैंक मैनेजर को शक नहीं हुआ। बहरोड़ थाना पुलिस ने पीड़ित कमल कुमार यादव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू किया। पुलिस ने गुरुवार को सुधा (24) पुत्री आरती कुमार उर्स अरविंद कुमार राठौड़ निवासी बी-96 बिलासपुर कैंप मोलरबन्द बदरपुर दक्षिण दिल्ली, शशि कुमार (26) पुत्र ऋषि कुमार राजपूत निवासी राजपुर पोस्ट धर्मशाला थाना परैया जिला गया हाल रोड नम्बर 15 इंद्रपुरी पटना तथा अजीत सिंह पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी मझवां पोस्ट सरसर थाना सिवान मुफसिल जिला सीवान हाल फुलवारी शरीफ पटना को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।