
अलवर जिला कांग्रेस ने किया भारत जोड़ो यात्रा के लिए कमेटियों का गठन
Alwar. अलवर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला विभिन्न कमेटियों का कमेटियों का गठन किया है। अलवर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम कमेटी में अजीत सिंह यादव, इंजी. मनोहर लाल यादव, फूलचंद शर्मा, पवन सैनी, प्रदीप सिंह, रामस्नेही शर्मा, अखिलेश कौशिक, अंकित गोयल, राजेश सैनी, रवि कपूर, मनीष कोली, रमन सैनी, देवेंद्र गर्ग को शामिल किया गया है जबकि स्वागत एवं सत्कार कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मेवात विकास बोर्ड चेयरमैन जुबेर खान, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक दीपचंद खैरिया, जोहरी लाल मीणा, कांति मीणा, बाबूलाल बैरवा, सफिया खान, संदीप यादव, बलजीत यादव, पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव, पूर्व मंत्री नवाब दुर्रूमियां, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, पूर्व विधायक राजेंद्र गन्डुरा व कृष्ण मुरारी गंगावत, अवधेश बैरवा, उर्मिला जोगी, कविता यादव, ललित यादव, आरसी यादव, सुनील बोहरा, श्वेता सैनी, अनिल जैन को शामिल किया गया है। इसी तरह समन्वय समिति में योगेश मिश्रा, अशोक दीक्षित, सुरेश गौतम, अशोक शर्मा, रोहिताश चौधरी, प्रदीप आर्य, राजेंद्र व्यास, महंत जयराम दास, संजय यादव, पुष्पेंद्र धाबाई, कविता यादव, रामबहादुर तंवर, गिरीश डाटा, जीतकौर सांगवान व आवास व्यवस्था कमेटी में अनिल जैन, दशरथ सिंह, सतीश भाटिया, अनिल सैनी, के. जी. कोशिक को शामिल किया गया है। कांग्रेस
जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि भोजन एवं टेंट व्यवस्था कमेटी में जगदीश बेनीवाल, अनिल जैन, अमित अग्रवाल, इम्तियाज हुसैन व संकेत यादव तथा प्रचार प्रसार कमेटी में बलराम यादव, चंद्रभान गुर्जर, रिपुदमन गुप्ता, जगदीश अवस्थी, राकेश यादव, राकेश बैरवा, जाकिर हुसैन, जफरू खान एवं यातायात प्रबंधन कमेटी में
नरेंद्र शर्मा, प्रीतम मेहँदीरत्ता, गिरिश डाटा, प्रकाश गंगावत, मानवेंद्र सिंह, प्रकाश तंवर, राहुल खान को शामिल किया गया है जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी में रवि मीणा, उर्मिला योगी, लीली यादव, बिशन कालरा, अनीता ऊपरवाल, बीना नरूका, रामकिशन मीणा, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, गोपाल जायसवाल, अंजली यादव, फूलबाई मीणा, चेतन मीणा, विक्की मीणा व फारुख खान शामिल किए गए हैं। इसी तरह जलपान कमेटी (रास्ते के लिए) में
विश्राम गुर्जर, बच्चू सिंह चौधरी, हरिशंकर रावत, हिम्मत सिंह चौधरी, नरेन्द्र मीणा, हिमांशु शर्मा, अशोक मुदगल, पंकज शर्मा, साजिद खान, राकेश कर्दम व मीडिया मैनेजमेंट कमेटी में अनिल जैन, रिपु दमन गुप्ता, राहुल बावलिया, जे डी आर्यन, संजीव बारेठ, आर्यन खान, विशाल यादव शामिल हैं। बिजली एवं जनरेटर कमेटी में
उमरदीन खान, देशपाल यादव, राजेन्द्र पॉल शर्मा, बी.पी. सुमन तथा वित्त कमेटी में टीकाराम जूली, योगेश मिश्रा व अनिल जैन तथा बौद्धिक कमेटी में गोपीचन्द शर्मा, शादी खान, राजेश कृष्ण सिद्ध, के जी कौशिक, संजय शुक्ला, ओमप्रकाश सैन एवं इवेंट मैनेजमेंट कमेटी में मानवेन्द्र सिंह, अनिल चुघ, योगेश लाठा, धर्मपाल तंवर, नूर मोहम्मद, वीरेंद्र विद्रोही, राजेश सिंघी, उत्तम सैनी शामिल हैं। इसके अलावा साउंड एवं माइक कमेटी में राजेश विरमानी, गौरीशंकर विजय, नारायण साईवाल, पुलिस – प्रशासन समन्वय कमेटी में टीकाराम जूली व योगेश मिश्रा, अग्निशमन शमन कमेटी में अजय मेठी, रमन सैनी, धारा सैनी, रमेश सैनी, विक्रम यादव, वैभव नरुका, नितिन धाकड़, मेडिकल एवं हेल्थ कमेटी में डॉ. पायल विजय सिंह चौधरी, डॉ. गौरव यादव व राकेश बैरवा शामिल हैं। विभिन्न समाज समन्वय कमेटी
में जोगेन्द्र कोचर, हीरेन्द्र शर्मा, दीपेंद्र सैनी, दौलत हजरती, जगदीश सिंघल, शादी खान, दीनदयाल पाबूवाल, एस. आर. यादव, महेंद्र सैनी, बिजेंद्र सैन, सुन्दर लाल भटेडिया, ललित बेनीवाल व राजेश विरमानी तथा सोशल मीडिया कमेटी में सोनू गोपालिया, राजेश विरमानी, सुनील कुमार, मंच एवं डेकोरेशन कमेटी में संजीव बारेठ, प्रदीप आर्य, रामबहादुर तंवर, राकेश बैरवा, सुनील पाटोदिया, योगेश मेहता, रिपु दमन गुप्ता, रामस्नेही शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र मीणा, प्रतीक व्यास, हिम्मत चौधरी, लालाराम सैनी, बच्चू सिंह चौधरी व नरेन्द्र मीना (मालाखेड़ा) शामिल किए गए हैं जबकि शहर कार्यक्रम कमेटी में योगेश मिश्रा, श्वेता सैनी, प्रदीप आर्य, जगदीश बेनीवाल, कमलेश सैनी, अजय अग्रवाल, मुकेश सारवान, हीरेन्द्र शर्मा, जोगेन्द्र कोचर, रमन सैनी, अजय मेठी, मोहनलाल, रिपु दमन गुप्ता, रामस्नेही शर्मा, राजेश विरमानी व जे डी आर्यन शामिल हैं।