भिवाड़ी फेज थर्ड थाने का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नक्चा राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार
Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने हिस्ट्रीशीटर आलमपुर गांव निवासी पारस उर्फ नक्चा पुत्र हरसुख गुर्जर को राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पारस उर्फ नक्चा भिवाड़ी फेज थर्ड थाने का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ राजस्थान व हरियाणा के पुलिस थानों में लूट, डकैती, चोरी, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट व मारपीट के दो दर्जन मामले दर्ज हैं।
भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम ( डीएसटी) के प्रभारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने कुख्यात अपराधी पारस उर्फ नक्चा को राजपासा के तहत निरुद्ध करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र सोनी के समक्ष इस्तगासा प्रस्तुत किया था। जिला कलेक्टर ने गत पांच दिसंबर को जारी आदेश में कुख्यात अपराधी पारस उर्फ नक्चा को राजपासा के तहत गिरफ्तार कर अलवर जेल में भेजने का आदेश दिया था। इसके बाद एसपी शांतनु कुमार सिंह ने एएसपी मुख्यालय विपिन शर्मा व एएसपी (एसआईयूसीएडब्ल्यू) अतुल साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उसमें डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार, एएसआई जसवंत सिंह, एचसी मंदीप सिंह, कांस्टेबल कुलवीर, गोपीचंद व कांस्टेबल चालक विनोद कुमार को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नक्चा को राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अलवर जेल भेज दिया। पारस उर्फ नक्चा के खिलाफ भिवाड़ी थाने में 7, भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने में 12, पुलिस थाना धारुहेड़ा में दो, पुलिस थाना खुशखेड़ा, पुलिस थाना मुहाना जयपुर व पुलिस थाना बिलासपुर गुरुग्राम में एक-एक मामला दर्ज है।