नाहटा फाउंडेशन ने किक बॉक्सिंग खिलाड़ी मुकुल बधालिया को आर्थिक सहायता का चेक सौंप बढ़ाया हौसला
भिवाड़ी। नाहटा फाऊंडेशन (रजिस्टर्ड) की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले भिवाड़ी निवासी मुकेश बधालिया को किट के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया। नागत फाउंडेशन के चेयरमैन व पार्षद अमित नाहटा ने बताया कि दस से 18 दिसंबर तक थाईलैंड के बैंकाक में होने वाली एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप (सीनियर लेवल) में भिवाड़ी निवासी मुकुल बधालिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। नाहटा फाउंडेशन ने मुकुल बधालिया व उनके पिता और कोच सुभाष को किट खरीदने के लिए आर्थिक सहायता का चेक देकर उनका हौसला बढ़ाते हुए जीतकर लाने के अग्रिम शुभकामनाए दी। पार्षद अमित नाहटा ने बताया कि फाउंडेशन की तरफ से आगे भी खेल के लिए बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। इस अवसर पार्षद अमित नाहटा के अलावा नाहटा फाउंडेशन की रितिभा नाहटा, सुपारसमल नाहटा, के के श्रीवास्तव, राजवीर दायमा, अजय श्रीवास्तव, प्रवीण गर्ग, सुरेन्द्र सिंह, सौम्या श्री, राकेश व मुकेश उपस्थित थे।