गुलशन केमिकल ने सैदपुर के सरकारी स्कूल में भेंट की आवश्यक सामग्री
भिवाड़ी। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) पदाधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को गुलशन केमिकल की ओर से सीएसआर के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैदपुर, भिवाड़ी में कक्षा कक्षों के लिए हरे रंग के मेट, विद्यालय के लिए आडियो व विडियो व इलेक्ट्रॉनिक घंटी प्रदान की गई। इस अवसर पर बीएमए के मानद सचिव चौधरी जसवीर सिंह, संयुक्त सचिव जी एल स्वामी, अनुपम शुक्ला, प्रदीप भदौरिया, गोविंद गुप्ता, अरुण त्यागी, मुकेश जैन, विक्रम सिंह राजावत के अलावा गुलशन केमिकल के प्लांट हेड गिरवर यादव व एचआर हेड उमेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

