कहरानी में हुई फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा मय कारतूस जब्त
भिवाड़ी। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने गत रविवार की रात कहरानी के लालकोठी के पास हुई फायरिंग की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी कट्टा मय कारतूस जब्त किया है। भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह ने बताया कि कहरानी हाल यूआईटी सेक्टर 8 निवासी अब्बास पुत्र सूबे खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत रविवार रात करीब आठ बजे वह और फरहान पुत्र जीत पठान निवासी कहरानी बाईक से भिवाड़ी से घर जा रहे थे। रास्ते में फरहान के मोबाईल पर गाड़पुर निवासी नवेद का फोन आया कि वह और अजरु उन दोनों से मिलना चाहते हैं। इसलिए दोनों राजवीर धर्मकांटा पर आ जाओ। अब्बास व फरहान राजवीर धर्मकांटा पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद वह दोनों घर आने लगे तो पीछे से अजरु ने फायर किया। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो गाड़पुर निवासी अजरु उनके ऊपर फायरिंग कर रहा था। इसके बाद उन्होंने बाईक तेज भगाया तो अजरु ने अपनी बुलेट से उनके पीछे आया, जिसे उन्होंने पकड़ लिया तथा छीना-झपटी में अजरु के हाथ से देशी कट्टा नीचे गिर गया। तभी अजरु का भाई इकबाल व 10-15 अन्य लोग आए और अजरु को छुड़ाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू किया। एसएचओ कुशाल सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एमटीआई कहरानी चौक पर अजरु उर्फ अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा व कारतूस जब्त किया है।

