कहरानी में वन विभाग की टीम पर हमला करने व अवैध खनन करने के दो आरोपी गिरफ्तार
Bhiwadi. भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने कहरानी गांव की पहाड़ियों में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला कर जब्तशुदा ट्रैक्टर छुड़ा कर ले जाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ कुशाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सहायक वनपाल नाका प्रभारी टपूकड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गत एक दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि वन क्षेत्र कहरानीके पहाड़ में कुछ लोग अवैध खनन कर पत्थर चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद वन रक्षक जितेंद्र यादव, अशोक कुमार व अस्थायी सुरक्षाकर्मी वृक्षारोपण निंबहेड़ी तारिफ खान एवं सुरक्षाकर्मी बरकत खां एवं अस्थायी सुरक्षाकर्मी सद्दीक खान वृक्षारोपण कहरानी को साथ लेकर सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर मौके पर पहुंचे तो कहरानी वन क्षेत्र में पहाड़ के ऊपर चल रही एक अवैध खनन में से दो ट्रैक्टर ट्राली में कुछ लोग पत्थर डालते दिखाई दिए। वन विभाग की टीम को देखकर उनमें हड़कंप मच गया तथा अवैध खननकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया। वन कर्मियों ने भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस के आने से पहले एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर चालू कर तेज गति से लेकर आया लेकिन वनकर्मियों को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। वन कर्मियों ने चालक का पीछा किया लेकिन नाकाम रहने पर वापस ट्रैक्टर के पास आये और चेक किया तो ट्रेक्टर के कागजात नहीं मिलने पर उसे जब्त करने लगे, तभी चालक कामिल व आमिर पुत्र रसीद, बड्डन पुत्र गफूर व 8-10 अन्य लोग आए और पथराव कर ट्रैक्टर ट्राली जबरन छुड़ाकर ले गए। इस दौरान खान में खड़े दूसरे ट्रैक्टर का चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए लाया और ट्रैक्टर से कूद गया, जिससे ट्रैक्टर खाई को पार करते हुए अस्थाई सुरक्षाकर्मी की बाईक को चकनाचूर करते हुए अस्थायी सुरक्षाकर्मी बरकत क टक्कर मार दिया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही गिर गया। इसके बाद अवैध खननकर्ता भाग गए। वन कर्मियों ने घायल सुरक्षा कर्मी बरकत खान को संभाला और ट्रैक्टर को जब्त कर लाने लगे, तभी कहरानी गांव की मस्जिद के पास तिराहे पर मुकीम पुत्र समसु निवासी कहरानी, ट्रैक्टर चालक जावेद पुत्र मोज खां, इरफान व इकबाल पुत्र समसु, इकबाल, अरसीना पत्नी मुकीम, बस्सन पत्नी जावेद एवं 8-10 अन्य लोग आए और पथराव एवं गाली-गलौज कर ट्रेक्टर के बोनट पर और सहायक वनपाल राकेश एवं अस्थायी सुरक्षाकर्मी को ट्रैक्टर से खींचकर उतार दिया तथा ज़बरदस्ती ट्रैक्टर ट्राली में रखी बाईक को लेकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू किया। एसएचओ कुशाल सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कहरानी निवासी इरफान पुत्र समसु को उसके घर से तथा कामिल पुत्र रशीद को अजंता चौक से कहरानी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।