
भिवाड़ी में होगा सीबीएसई स्कूली खेलों का महाकुंभ, प्रेसिडेंसी स्कूल को मिली सीबीएसई नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी
Bhiwadi. औद्योगिक नगरी के बाशिंदों को जल्द ही स्कूली फुटबॉल के महाकुंभ को देखने का मौका मिलेगा। प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल भिवाड़ी के राजस्थान चैंपियनशिप जीतने के बाद यह मौका मिला है। सीबीएसई (CBSE) ने नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी प्रेसिडेंसी स्कूल को सौंपी है, जिसमें सीबीएसई के भारत के अलावा विदेशों में स्थित स्कूलों की टीमें हिस्सा लेंगी। सीबीएसई क्लस्टर टूर्नामेंट के फाईनल मैच के बाद आब्जर्वर डॉ अजीत नागर ने NCR Times से बातचीत में कहा कि मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल को नेशनल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए चुना गया है और टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि एक-दो दिन में घोषित की जाएगी। डॉ नागर ने बताया कि प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम राजस्थान की तरफ से नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। नेशनल टूर्नामेंट के लिए प्रेसिडेंसी स्कूल के चयन पर आब्जर्वर डॉ अजीत नागर ने कहा कि यहां पर दो बार लगातार क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन विवाद रहित माहौल में करवाया गया है। स्कूल की तरफ से खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था अच्छी तरह से की जाती है। इसके अलावा खिलाड़ियों को लाने- ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था अच्छी है। साथी क्वालीफाइड ऑफिशियल बुलाया जाता है। इससे सन्तुष्ट होकर सीबीएसई प्रशासन ने प्रेसिडेंसी स्कूल को नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है।

नेशनल टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक करेंगे आयोजित
सीबीएसई अंडर 19 फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रेसिडेंसी स्कूल के राजस्थान चैंपियन बनने पर मैनेजर मनोज शर्मा खासे उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम को नेशनल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए चुना गया है। यह ना सिर्फ प्रेसिडेंसी स्कूल बल्कि भिवाड़ी के लिए गौरव करने वाली बात है। मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि जिस तरह सीबीएसई क्लस्टर टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है, उसी तरह नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि भिवाड़ी के लोगों को देश-विदेश के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा तथा टूर्नामेंट के दौरान कई पूर्व भारतीय फुटबॉलर भी भिवाड़ी आकर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
