केशवानंद स्कूल सीकर को हराकर प्रेसीडेंसी स्कूल बना राजस्थान चैंपियन, सीबीएसई क्लस्टर टूर्नामेंट के फाईनल में केशवानंद स्कूल को 2-1 से हराया
भिवाड़ी। कस्बे के गौरव पथ पर स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल (Presidency The International School) की टीम ने सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल ( CBSE Cluster XIV Football Tournament) के फाईनल में केशवानंद स्कूल सीकर की टीम को कड़े मुकाबले में 2- 1 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम अब फाईनल में राजस्थान की तरफ से सीबीएसई की नेशनल टूर्नामेंट में खेलेगी। प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम इससे पहले चार बार फाईनल टूर्नामेंट खेल चुकी है। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा, ममता माडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा व प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने फाईनल मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने को कहा। प्रेसिडेंसी स्कूल व केशवानंद स्कूल के खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहववर्धन किया। फाईनल मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली और पहले हाफ में प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम के कप्तान ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दिया लेकिन केशवानंद के खिलाड़ी दीपेंद्र ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में काफी देर तक दोनों टीमें टीमें गोल नहीं कर सकीं लेकिन कुछ समय बाद अमन शाह ने पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दिया। दूसरे हाफ के बाद मिली अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं और प्रेसिडेंसी स्कूल ने 2-1 से खिताब जीत लिया। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा, ममता माडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा व प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने विजेता टीम के कोच विक्रम सिंह व सभी खिलाड़ियों को जीत बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मैनेजर मनोज शर्मा ने विजेता, उप विजेता व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीबीएसई के आब्जर्वर डॉ अजीत नागर, सीबीएसई क्लस्टर टूर्नामेंट के आयोजन सचिव व प्रेसिडेंसी स्कूल के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह, प्रताप शाह, प्रवीण अरोड़ा सहित अन्य टीमों के कोच, खिलाड़ी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। आखिर में राष्ट्रगान के साथ राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट सीबीएसई क्लस्टर 14 का समापन हुआ।
प्रेसिडेंसी स्कूल की टीम
राहुल (गोलकीपर), ईमरान, रोहन, अमन शाह, यतेश, रविंद्र, सूरज राणा, अनीश, हर्ष राठी (कप्तान), विकास एम व अक्षय। कोच- विक्रम सिंह।
केशवानंद स्कूल की टीम
सुनील ( गोलकीपर व कप्तान ), अंकित, नवजोत, अमित, प्रत्यास, पुनीत, दीपेंद्र, हिमांशु, शुभम, राहुल व दीपक।
कोच- नरेश श्योराण
मैच रेफरी- कौशल शर्मा, सहायक रेफरी- धीरज शेखावत व अमित कुमार एवं टेबल रेफरी रेहान अग्रवाल।

सेमीफाइनल में प्रेसिडेंसी स्कूल ने फतेह पब्लिक स्कूल व केशवानंद स्कूल ने जेवीपी इंटरनेशनल स्कूल को हराया
इससे पूर्व पहला सेमीफाइनल मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल फतेह पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर के बीच खेला गया। प्रेसिडेंसी स्कूल ने फतेह पब्लिक स्कूल को 1-0 हराया। प्रेसिडेंसी स्कूल की तरफ से सूरज राणा ने गोल किया। वहीं माडर्न स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में केशवानंद स्कूल सीकर ने पेनल्टी में 4- 1 से जेवीपी इंटरनेशनल स्कूल सांगनेर को हराया। केशवानंद स्कूल की तरफ से दीपेन्द्र, राहुल, शुभम जोशी व सुनील ने गोल किया।
