भिवाड़ी में कल खेला जाएगा सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल
भिवाड़ी। कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल (अंडर 19 ) प्रतियोगिता का फाईनल मैच रविवार को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के मैच मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं। शनिवार को टीमों ने जीत हासिल करने के लिए पूरा दमख़म लगा दिया। मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि जेबीपी इंटरनेशनल स्कूल सांगानेर ने ओएसिस सैनिक स्कूल , हनुमानगढ़ को 4-0 से व न्यू लुक स्कूल बांसवाड़ा ने शांति एशियाटिक स्कूल, जयपुर को 4-1 से हराया जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल, जोधपुर ने वीआईपी स्कूल , नीमराना को 1-0 से हराया। इसके अलावा फतेहपुर पब्लिक स्कूल , सवाई माधोपुर ने जानकी देवी पब्लिक स्कूल, सांगानेर को 3-0 से, प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल, भिवाड़ी ने आर्मी पब्लिक स्कूल, जोधपुर को 4-0 से हराया जबकि जीबीपी इंटरनेशनल स्कूल , सांगानेर ने कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, मानसरोवर को 2-0 से हराया। उधर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर स्वामी केशवानंद स्कूल, सीकर ने ए.पी.एस. स्कूल अलवर को पेनाल्टी शूट में 6-5 से व कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल , मानेसर ने बी एल एम स्कूल अलवर को 3-2 से हराया। इसके अलावा यूसीएसकेएम स्कूल, भिवाड़ी ने द राजस्थान स्कूल , कोटपुतली को 1-0 से व फ़तेह पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर ने यूसीएसकेएम स्कूल भिवाड़ी को पेनल्टी शूट में 5-4 से हराया जबकि स्वामी केशवानंद स्कूल, सीकर ने न्यू लुक स्कूल , बांसवाड़ा को पेनल्टी शूट में 5-4 से हराया। रविवार को सेमीफाइनल व फाईनल मुकाबले खेले जाएंगे।
