उद्योग मंत्री ने कहा, ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट में आए प्रस्तावों में से 46 प्रतिशत से अधिक क्रियान्वयन के दौर में’
जयपुर. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन्वेस्ट राजस्थान समिट में हुए 4192 एमओयू, एलओआई में से 1939 का कन्वर्जन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 769 परियोजना क्रियान्वित की जा चुकी हैं, जबकि 1170 क्रियान्वयन के दौर में हैं। उन्होंने कहा अब तक 46 प्रतिशत से ज्यादा परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है।
उद्योग मंत्री यहां उद्योग भवन स्थित बीआईपी बोर्ड रूम में इन्वेस्ट राजस्थान समिट में हुए एमओयू, एलओआई की प्रगति तथा ‘वन स्टॉप शॉप’ की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि देश के किसी भी राज्य में संभवत है यह पहला राज्य होगा जहां इस स्तर पर निवेश को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निवेशकों से संपर्क में रहकर निवेश संबंधी समस्याओं के तुरंत निस्तारण सहित हर तरह की मदद करने के भी निर्देश दिए।
रावत ने वन स्टॉप शॉप की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए उद्यमों की स्थापना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने संबंधी किसी भी जानकारी से लेकर विभिन्न विभागों से मिलने वाली एनओसी प्राप्त करने तक में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बैठक में वर्ष 2019 से 2022 तक की बजट घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
उद्योग मंत्री ने बताया कि हर महीने के प्रथम गुरुवार को वन स्टॉप शॉप की समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक 390 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 152 आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है, 76 आवेदन आवेदकों के स्तर पर वापस लिए गए हैं, जबकि 26 आवेदन दस्तावेजों के कमी के कारण निरस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 19 आवेदन विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित हैं जिनसे समन्वय करके निस्तारित किया जा रहा है। बैठक में राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता, उद्योग आयुक्त महेंद्र पारख, बीआईपी आयुक्त ओम कसेरा, रिको प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
