भिवाड़ी में खेल प्रेमियों पर छाया फुटबॉल का खुमार, सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ी कर रहे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, रविवार को होगी खिताबी जंग

भिवाड़ी। कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल (अंडर 19 ) प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेलप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के मैच मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं। शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक प्रेसिडेंसी स्कूल में 8, एमपीएस व यूसीएसकेएम में 6-6 मैच खेले गए। शनिवार को भी तीनों ग्राउंड पर मैच खेले जाएंगे तथा रविवार को प्रेसिडेंसी स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर फाईनल मैच खेला जाएगा तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहीं पर राजस्थान की टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा व कोच विक्रम सिंह शानदार व्यवस्था बनाए हुए हैं तथा टीमों के खाने व ठहरने का उचित प्रबंध किया गया है।

इन टीमों के सिर बंधा जीत का सेहरा
सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आठ मैच खेले गए। मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि मेज़बान प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल, भिवाड़ी ने राठ इंटरनेशनल स्कूल, बहरोड़ को एकतरफा मैच में 3-0 से हरा कर धमाकेदार जीत दर्ज की। संस्कृति ग्लोबल स्कूल, गंगानगर ने नोज के पब्लिक स्कूल, हनुमानगढ़ को 2-0 से तथा द संस्कार इंटरनेशनल स्कूल चौपासनी ने अरबिंदो स्कूल सिरसी जयपुर को 4-0 से हराकर जीत हासिल की। अलवर पब्लिक स्कूल अलवर ने आर्मी पब्लिक स्कूल अजमेर को टाई ब्रेकर में हराकर 4-3 से व राठ इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ ने सूरज स्कूल, टपूकड़ा को 3-0 से हराया जबकि वीएलएम स्कूल अलवर ने सुबोध पब्लिक स्कूल भवानी सिंह को 3-0 से हराया। इसके अलावा फतेहपुर पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर ने सुबोध पब्लिक स्कूल एयरपोर्ट को 1-0 से अलवर पब्लिक स्कूल , अलवर ने एल. के. सिंघानिया ,चित्तौड़गढ़ स्कूल को 3-0 से हराया।

उधर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर 6 मैच खेले गए। प्रिंसिपल पी के साजू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल, सीकर ने सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल, सूरतगढ़ को 3-1 से व न्यू लुक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बांसवाड़ा ने एमपीएस भिवाड़ी को 3-1 से हराया जबकि कैंब्रिज कोर्ट हाई स्कूल मानसरोवर जयपुर ने आरपीएस बहरोड को 1-0 से हराया। इसके अलावा जानकी देवी पब्लिक स्कूल, सांगानेर ने आर. एस. मेमोरियल स्कूल , बांसी को 4-3 से व आर्मी स्कूल जोधपुर ने डीपीएस जोधपुर को 1-0 से हराया जबकि न्यू लुक स्कूल, बांसवाड़ा ने सैंट एंसेल्म स्कूल, भीलवाड़ा को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की।

वहीं यूसीएसकेएम पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों में शांति एशियाटिक स्कूल , जयपुर ने कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, मानसरोवर को 3-1 व एंसेल्म स्कूल , भीलवाड़ा ने माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर को 2-0 से हराकर जीत हासिल की जबकि द राजस्थान स्कूल , कोटपूतली ने सीजीआई वर्ल्ड स्कूल , भरतपुर को 5-0 से हराकर जबरदस्त जीत हासिल की। इसी तरह वीआईपी स्कूल नीमराना ने बनयान ट्री स्कूल, मानसरोवर जयपुर को 5-0 से व जेवीपी इंटरनेशनल स्कूल, सांगानेर ने प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सीकर को 4-1 से हराया जबकि
संस्कृति ग्लोबल स्कूल ,श्री गंगानगर ने स्वामी विवेकानंद स्कूल , सीकर को 4-0 से जबरदस्त शिकस्त दी l

फोटो केप्शन- एमपीएस के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते प्रिंसिपल पी के साजू।