सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखा रहे खिलाड़ी, प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडिय़ों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Bhiwadi. कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल ( Presidency The International School) में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल (अंडर 19 ) प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को राजस्थान के अनेक जिलों से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेलप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा के नेतृत्व में प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा व फुटबॉल कोच विक्रम सिंह जुटे हुए हैं। प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजमेंट के प्रयास की वजह से राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भिवाड़ी में हो रहा है। औद्योगिक नगरी में लोगों पर फुटबॉल का खुमार छाया हुआ है। फीफा वर्ल्डकप के दौरान खेल प्रेमियों को राजस्थान के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों की प्रतिभा को लाईव देखने का मौका मिल रहा है।

इन टीमों ने चखा जीत का स्वाद
सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजक प्रेसिडेंसी स्कूल के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि गुरुवार को आरपीएस बहरोड ने एसएनएलडी हर्ष कन्वेंट सूरतगढ़ स्कूल को 5-0 से व प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर ने टैगोर पब्लिक स्कूल , जयपुर को 4-0 से हराकर जीत हासिल की। इसी तरह फ़तेह पब्लिक स्कूल, सवाई माधोपुर ने पैरामाउंट विद्याश्रम स्कूल, जयपुर को 6-0 से व सुबोध पब्लिक स्कूल जयपुर ने जयपुरिया विद्यालय , जयपुर को 5-2 से हराकर जीत हासिल की जबकि आर्मी स्कूल जयपुर ने डीपीएस भरतपुर को एकतरफा मुकाबले में 6–0 से हराकर जीत हासिल की। इसके अलावा जेवीपी इंटरनेशनल स्कूल , जयपुर ने बिरला स्कूल , पिलानी को हराकर 4–0 से हराया जबकि यूसीएसकेएम भिवाड़ी ने विवेक टेक्नो स्कूल , जयपुर को 6–0 से हराकर जीत हासिल की।

