Bhiwadi. भिवाड़ी के गौरव पथ स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सीबीएसई क्लस्टर-14 के तहत अंडर 19 फुटबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ बुधवार को हुआ। चार दिसंबर तक चलने वाली पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों की तकरीबन डेढ़ सौ टीमें भाग ले रही हैं। गुरुवार को मेजबान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल के खेल मैदान पर फुटबॉल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाईनल मैच चार दिसंबर को खेला जाएगा। सीबीएसई के पर्यवेक्षक डॉ अजीत नागर ने बताया कि प्रतियोगिता के फाईनल के तुरंत बाद यहीं पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि वह प्रतियोगिता खत्म होने तक आयोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे और सभी मैच प्रशिक्षित रैफरी के जरिए करवाए जाएंगे।
प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईपीएस व सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर, पूर्व भारतीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा व डॉ रूप सिंह थे। कार्यक्रम में प्रेसिडेंसी स्कूल के चेयरमैन वाई. के. पुरंग, मैनेजर मनोज शर्मा, ममता माडर्न पब्लिक स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा व प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सुजीत शंकर ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व प्रेसिडेंसी स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
हनुमानगढ़ व अलवर की टीमें विजयी
प्रेसिडेंसी स्कूल के फुटबॉल कोच विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच ओएसिस सैनिक स्कूल हनुमानगढ़ व बीकानेर बॉयज स्कूल बीकानेर की टीमों के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद टाईब्रेकर के जरिए हनुमानगढ़ ने बीकानेर की टीम को 5-3 से हराया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच वीएलएम अलवर व रयान एजुकेशन स्कूल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें वीएलएम की टीम 8-0 से विजयी रही। वीएलएम की तरफ से आर्यन ने 3, विशाल ने दो व गौरव, प्रशांत व हर्ष ने एक-एक गोल किया। कोच विक्रम सिंह ने बताया कि धीरज शेखावत, रिहान अग्रवाल, कौशल, हरदीप, अमित व प्रवीण अरोड़ा रैफरी की भूमिका निभा रहे हैं।
एक दूसरे से गेंद छीनने का प्रयास करते खिलाड़ी।
सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें