भिवाड़ी के मुकुल भदालिया एशियन किक बॉक्सिंग चैपनियशीप में भाग लेंगे, बीएमए ने किया आर्थिक सहयोग
भिवाड़ी। भिवाड़ी के मुकुल भदालिया अगले माह होने वाली एशियन किक बॉक्सिंग चैपनिनशिप में भाग लेने थाईलैंड जाएंगे। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ( बीएमए) ने राजस्थान किक बॉक्सिंग संस्था को स्पांसरशिप के लिए डेढ़ लाख रुपए का चेक सोमवार को सौंपा। इस अवसर पर बीएमए के पूर्व अध्यक्ष बी.एम. मित्तल, मानद सचिव चौधरी जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह, गोविंद चांदना, देवेंद्र चौहान, नरेश कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव जी.एल.स्वामी, आकाश गोयल, अनुपम शुक्ला, प्रदीप भदोरिया,उप-कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, राजबीर सिंह, राजेंद्रसिंह, अरूण त्यागी, मुकेष जैन, विक्रम सिंह राजावत आदि उपस्थित थे।
