सेंट ज़ेवियर स्कूल में अन्तर्विद्यालयी नृत्य व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, आशियाना स्कूल ने जीता अर्रुपे कप
भिवाड़ी। कस्बे के भगतसिंह कालोनी स्थित सेंट ज़ेवियर स्कूल में अर्रुपे कप अंतरविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता ( अर्रुपे कप) का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्यातिथि सभापति शीशराम तंवर, विशिष्टातिथि रुपेश सर्राफ, बृजेश कुर्मी व अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय के संगीत वर्ग ने ईश वंदना प्रस्तुत की l प्रधानाचार्य फादर सोबिन के. थामस ने सभी अतिथियों को पुष्प -गुच्छ भेंट कर स्वागत किया जबकि मैनेजर फादर एन्थोनी अरनाडे ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के एकल नृत्य श्रेणी में प्रथम स्थान संत जेवियर स्कूल, द्वितीय स्थान आशियाना स्कूल तथा तृतीय स्थान प्रेसीडेंसी स्कूल ने प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य श्रेणी में आशियाना स्कूल प्रथम, प्रेसीडेंसी स्कूल द्वितीय तथा सेंट जेवियर स्कूल ने प्राप्त किया। ओवरऑल ट्रॉफी अर्रुपे कप आशियाना स्कूल, भिवाड़ी ने प्राप्त की l उपप्रधानाचार्या सिस्टर एनी ने सभी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका प्रास्वती चटर्जी,नंदिनी दत्ता व राहुल माथुर ने निभाई। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व शील्ड से पुरस्कृत किया गया l

पार्षद अमित नाहटा व रितिभा नाहटा ने किया ड्राईंग कंप्टीशन का शुभारंभ
अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्यातिथि पार्षद अमित नाहटा पार्षद, विशिष्टातिथि रितिभा नाहटा अध्यक्ष, नाहटा फाउंडेशन व सेंट जेवियर स्कूल के ट्रेजरार फादर सेबास्टीयन के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूसीएसकेएम स्कूल की गौरी पांडेय, द्वितीय स्थान सेंट जेवियर स्कूल के अवनीश पवार तथा प्रेसीडेंसी स्कूल की धावानी वार्ष्णेय व तृतीय स्थान यूसीएसकेएम स्कूल की ऐश्वर्या ओझा, तथा सेंट जेवियर स्कूल के सूर्यांश भारद्वाज ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
