मत्स्य उत्सव में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की मोहक प्रस्तुति से दर्शक हुए भाव-विभोर
भिवाड़ी में आयोजित मत्स्य उत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के विद्यार्थियों के भांगड़ा,भरतनाट्यम और स्कूल के म्यूजिकल बैंड आदि की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एमपीएस के प्रधानाचार्य पी के साजू ने बताया कि हर वर्ष होने वाले मत्स्य महोत्सव का इस वर्ष भिवाड़ी में आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक संध्या में अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया गया था। विद्यार्थियों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से अमिट छाप छोड़ी तथा दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
