भिवाड़ी में परचून व्यापारी के साथ हुई ढाई लाख की लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध
Bhiwadi. भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम ( डीएसटी) व भिवाड़ी थाना पुलिस ने कस्बे के रामपुर मुंडाना स्थित आशियाना सुरभि के पास ढाई माह पहले परचून व्यापारी से हथियार की नोक पर हुई ब्लाइंड लूट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि आशियाना सुरभि ग्राम रामपुरा भिवाड़ी निवासी खलील मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद ग्राम खोरी कला में परचून की थोक दुकान करता है। गत तीन सितंबर की रात दस बजे के आसपास खलील मोहम्मद दुकान बंद करके स्कूटी से आशियाना सुरभि सोसायटी स्थित अपने फ्लैट पर आ रहा था लेकिन सोसायटी के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उसे रोककर मारपीट किया तथा देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर स्कूटी की डिग्गी खुलवाए। स्कूटी की डिग्गी में दुकान की बिक्री की ढाई लाख रुपए नकदी एवं आधार कार्ड व पैन कार्ड को ले गए। भिवाड़ी थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू किया लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए।
एसपी ने डीएसटी को दी आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित से घटना की जानकारी ली व घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने मौके पर उपस्थित डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जिला स्पेशल टीम ने ढाई महीने तक लगातार वारदात के हर पहलू पर बारीकी से काम किया और तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले व पर्वू में चालानशुदा अपराधियों से गहनता से पूछताछ की। डीएसटी को गुरुवार को जरिए मुखबीर सचूना मिली कि आशियाना सुरभि के पास 2-3 माह पूर्व परचून व्यवसायी के साथ हुई लूट में बिहार के सीवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा हाल तावडू के खोहरी निवासी आवेश पुत्र शिव जी यादव व भिवाड़ी के मुंडाना निवासी अजय पुत्र बलवंत सिंह रायसिख तथा अजय का एक रिश्तेदार शामिल है। डीएसटी ने गुरुवार को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया। भिवाड़ी पुलिस ने आवेश व अजय को गिरफ्तार कर लिया जबकि नाबालिग को निरुद्ध किया गया। पुलिस टीम में भिवाड़ी एसएचओ करणी सिंह, डीएसटी प्रभारी एसआई मुकेश कुमार, एएसआई डीएसटी जसवंत सिंह, सुबेसिंह एएसआई थाना भिवाडी, मन्दीपसिंह व योगेश हेड कांस्टेबल (डीएसटी), गोपीचंद, ओमप्रकाश व कुलवीर कांस्टेबल डीएसटी व कांस्टेबल कृष्ण कुमार साईबर सैल भिवाडी शामिल थे।