बीएमए में आयोजित कार्यशाला में उद्यमियों को दी MSME Loan की जानकारी
Bhiwadi. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बी एम ए) सभागार में एमएसएमई ऋणों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक एन एम डांगी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोहित जिनिवाल, मुख्य प्रबंधक वी एन शर्मा, फैक्ट्री लोन प्रमुख आशीष सेठी तथा शाखा प्रबंधक विरेन्द्र कुमार राठी ने उद्यमियों को बी बैंक की योजनाओं तथा एमएसएमई ऋणों के बारे मे विस्तार से बताया। इसके अलावा उद्यमियों की शंकाओ का निराकरण किया गया। कार्यशाला में बीएमए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, मानद सचिव जसवीर सिंह, श्याम कृपा स्टील के निदेशक राजबीर दायमा व दयाराम भिदुड़ी सहित अन्य उद्यमी उपस्थित थे।