पुलिस जाब्ता नहीं मिलने से चौपानकी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगा ग्रहण
Bhiwadi. चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में रीको की ज़मीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पुलिस जाब्ता नहीं मिलने की वजह से शुरू होने से पहले ही फेल हो गई। अब यह कार्रवाई कब शुरू होगी, यह कहना मुश्किल है। यहां बता दें कि चौपानकी, पथरेड़ी, सारेखुर्द आदि औद्योगिक इलाकों में तकरीबन कई करोड़ रुपए की ज़मीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दुकान व मकान एवं कॉलोनी बना लिया है तथा औद्योगिक भूखण्ड व पार्कों में खेती करके जेबें भर रहे हैं। इसके अलावा सड़कों के किनारे अतिक्रमण करवाकर रेहड़ी-पटरी वालों से किराया वसूल रहे हैं। रीको अधिकारी पिछले कई दिन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रहे थे और इसके लिए बुधवार का दिन तय किया गया था। रीको के अधिकारियों के आदेश पर जेसीबी व मजदूर बुधवार सुबह चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच गए और अतिक्रमण हटाने के लिए सरकारी आदेश का इंतजार करते रहे। दोपहर तक पुलिस जाब्ता नहीं मिलने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद जेसीबी, ट्रैक्टर से सड़कों के किनारे कचरे को हटाकर मजदूर सड़कों को साफ करवाने में लगे रहे।

कई लोगों ने खुद हटाए अतिक्रमण
रीको अधिकारियों ने अतिक्रमियों को चौपानकी व पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया था। इसके बाद कई लोगों ने तीन-चार दिन पहले से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था और बुधवार को भी सामान हटाने में लगे रहे। हालांकि रीको के सामने पक्के अतिक्रमण को हटाना बड़ी चुनौती है और सरकारी जमीन पर बैठे रसूखदारों को बेदख़ल करना मुश्किल दिखाई दे रहा है। वहीं कई लोगों का कहना था कि रीको का अतिक्रमण हटाओ अभियान खानापूर्ति तक सीमित रहेगा या सालों से अतिक्रमण किए लोगों को बेदख़ल करने में रीको सफल हो पाएगा।
