मॉडर्न पब्लिक स्कूल (MPS) में रेड ब्लेजर व रेड टाई देकर विद्यार्थियों का किया सम्मान
Bhiwadi. कस्बे के अलवर बाईपास स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School) में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को रेड ब्लेजर व रेड ताई देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की मोहक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रिंसिपल पी के साजू ( Principal P. K. Saju) ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष स्कूल की तरफ से उन स्टूडेंट्स को रेड ब्लेजर दिया जाता है, जिन्होंने लगातार चार साल तक ‘ स्कॉलर बैज’ हासिल किया है। वहीं रेड टाई उन विद्यार्थियों को दी जाती है, जो लगातार पांच साल तक पढ़ाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्कॉलर बैज लेते हैं। प्रिंसिपल पी के साजू ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। साजू ने कहा कि ये ही विद्यार्थी आगे चलकर ना सिर्फ अपने माता-पिता और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे बल्कि अपने राष्ट्र को भी उन्नतिशील बनाएंगे। एमपीएस की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी ने कहा कि होनहार विद्यार्थियों को ” रेड ब्लेजर” व ” रेड टाई” प्रदान करते हुए कहा कि उनकी शुभकामनाएं हमेशा बच्चों के साथ है। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य सुनील भार्गव, हेड मिस्ट्रेस आशा बोस, कुट्टी, धर्मवीर शर्मा व विपुल सक्सेना आदि उपस्थित थे।
