
भिवाड़ी के प्रेसिडेंसी स्कूल में 30 नवंबर से होगी सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता, राजस्थान की डेढ़ सौ से ज़्यादा टीमें लेंगी हिस्सा
भिवाड़ी। कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसिडेंसी द इंटरनेशनल में 30 नवंबर से चार दिसंबर तक सीबीएसई क्लस्टर अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के मैच भिवाड़ी में मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा दो अन्य खेल मैदान पर आयोजित किए जाएंगे तथा राजस्थान की डेढ़ सौ से ज्यादा टीमें भाग लेंगी। प्रेसिडेंसी स्कूल के प्रबंधक मनोज शर्मा ने बताया कि विद्यालय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 19 सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई है तथा प्रतियोगिता में राजस्थान के सीबीएसई स्कूलों की 150 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के मैच मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल व यूसीएसकेएम स्कूल भिवाड़ी के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर होंगे और प्रोफेशनल रैफरी निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान समस्त विद्यालयों के खिलाड़ियों के रहने व खाने-पीने व्यवस्था मेज़बान प्रेसिडेंसी स्कूल द्वारा की गई है l