♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रसना ग्रुप के संस्थापक अरीज पिरोजशा खंबाटा का 85 साल की उम्र में देहांत, उद्योग व समाज सेवा में दिया महत्वपूर्ण योगदान

 

Ahmedabad.  80 और 90 के दशक में “I love you Rasna कैंपेन के जरिए घर-घर तक पहुंचाने वाले मशहूर पेय पदार्थ रसना समूह के संस्थापक और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 85 वर्षीय अरीज का निधन हो गया है। रसना ग्रुप ने अरीज पिरोजशॉ के निधन की सूचना दी है। रसना ग्रुप की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

समूह ने बताया कि खंबाटा का निधन अहमदाबाद में कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। खंबाटा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। खंबाटा के परिवार में उनकी पत्नी पर्सिस, बच्चे पिरुज, डेलना और रूजान, बहू बिनाशा और उनके बच्चे अर्जीन, अरजाद, अवन, फिरोजा, अरीज और अर्णवाज है।

पिता के बिजनेस को बुलन्दियों पर पहुंचाया

कई सालों पहले अरीज के पिता फिरोजा खंबाटा ने इस व्यवसाय को शुरू किया था। आज रसना की पहुंच 60 से अधिक देशों में है। आज रसना दुनिया में सबसे बड़े पेय पदार्थ निर्माताओं में से एक है। 1970 में महंगी कीमतों पर बेचे जाने वाले सॉफ्ट ड्रिंक उत्पादों के विकल्प के रूप में रसना के किफायती पैकेट बनाए गए। आज इसे देश के 18 लाख दुकानों पर बेचा जाता है। 80 और 90 के दशक में “I love you Rasna” कैंपेन ने इसे नई पहचान दी थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129