भिवाड़ी में लिपिन स्कूल की बस से हुई टक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से घायल
Bhiwadi. कस्बे के परशुराम चौक के निकट सोमवार सुबह लिपिन पब्लिक स्कूल की बस के चालक ने तेज गति व लापरवाही से बस चलाते हुए एक बाईक को टक्कर मार दिया, जिससे बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाईक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। भिवाड़ी फेज थर्ड थानाधिकारी कुशाल सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह भिवाडी के यूआईटी सेक्टर दो स्थित लिपिन पब्लिक स्कूल की बस के ड्राइवर ने बस को तेज व लापरवाही से चलाते हुई एक बाईक को टक्कर मार दिया, जिससे बाईक चालक लाखन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को भिवाडी उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लाखन के पैर में फ्रैक्चर होने व सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलवर रेफ़र कर दिया। बस की टक्कर से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बस चालक को मौके पर पकड लिया तथा स्कूल बस व बाईक को पुलिस थाने लाकर खड़ा कर दिया।

